THE BIKANER NEWS:-बीकानेर और राजस्थान में तय समय पर मानसून ने अपनी माैजूदगी बताते हुए कल दाेपहर में शहर काे सराबाेर कर दिया। जयपुर राेड से श्रीडूंगरगढ़ तक भी मूसलाधार बारिश हुई। अब लगातार 12 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहने के साथ बारिश की संभावना बनी है। छह से 10 जुलाई तक ताे कहीं हलकी ताे कहीं मध्यम बारिश के आसार हैं लेकिन 11 और 12 जुलाई काे तेज बारिश की संभावना जताई गई है।हालांकि दाेपहर में हुई बारिश के बाद अचानक से उमस और बढ़ गई लेकिन दुबारा हुई हलकी बारिश और उसके बाद चली हवा ने राहत दिलाई। इस बीच दिन का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।