कोलकाता खबर:-कोलकाता : अब उच्च माध्यमिक के रजिस्ट्रेशन के मामले में आधार कार्ड बाध्यतामूलक होगा। आधार कार्ड नहीं होने पर परीक्षा में बैठने का मौका नहीं भी मिल सकता है। संसद की ओर से विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गयी। आगामी 16 अगस्त से 11वीं क्लास के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू हो रही है। वर्ष 2023-24 शिक्षा वर्ष में रजिस्ट्रेशन के समय स्टूडेंट्स का आधार नंबर बाध्यतामूलक होने की बात उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद की ओर से कही गयी। बगैर लेट फाइन आगामी 31 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। इसके बाद लेट फाइन देकर 3 से 10 नवम्बर तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चलेगी। जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 2022-23 शिक्षा वर्ष में रजिस्ट्रेशन के समय जिन स्टूडेंट्स ने आधार नंबर नहीं दिया, उन्हें भी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आधार नंबर बताना होगा। 16 अगस्त से 31 अक्टूबर तक यह किया जायेगा। संसद की ओर से बताया गया कि आधार नंबर नहीं रहने पर संबंधित स्टूडेंट का एडमिट कार्ड तैयार करने में समस्या हो सकती है और परीक्षा में बैठने में भी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।