शहर के इस थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग,एक के पैर में लगी गोली



बीकानेर। व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में जान से मरने की नीयत से फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस फायरिंग में एक व्यक्ति के पैर में गोली लगना बताया गया है। दरअसल, घटना पांच जुलाई को इन्द्रमणी कॉलोनी उदासर की है। जहां प्रभुनाथ सिद्ध ने एक नामजद सहित अन्य बीस- पच्चीस लोगों के खिलाफ व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि रामकिशन पुत्र कालूराम सारणा एवं 20-25 अन्य व्यक्तियों ने उसके घर पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। जिससे एक गोली उसके पैर में लगी। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने घर में घुसकर उसकी कार व घर के गेट को तोड़ दिया व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने का दर्ज कर जांच शुरू कर दी।