THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। प्रिंसिपल ने इस संबंध में गंगाशहर थाने में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस छानबीन कर रही है। दरअसल, शुक्रवार को स्कूल में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कुछ अभिभावकों ने हंगामा किया था, जिसके बाद प्रिंसिपल ने एफआईआर दर्ज करवा दी। स्कूल प्रिंसिपल कालूराम नायक ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि मुजीद खिलजी सात-आठ युवकों के साथ स्कूल आया। प्रिंसिपल रूम में पहुंचकर कालूराम के साथ मारपीट की गई। यहां तक कि जातिसूचक गालियां निकाली गई। आरोप है कि सोने की चैन और नगद रुपए भी जेब से निकाल लिए गए। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता के साथ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है।
जानकारी के अनुसार स्कूल में कुछ बच्चों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए लोग शुक्रवार को स्कूल पहुंचे। वहां काफी देर तक हो हल्ला होता रहा। इसके बाद प्रिंसिपल कालूराम वहां से चले गए। अब दूसरा पक्ष भी प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। क्षेत्र के लोग भी स्कूल में चल रही अव्यवस्थाओं के संबंध में आला अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं।
उधर, स्कूल की अंदरुनी राजनीति और झगड़ों के चलते सेशन शुरू होते ही पढ़ाई ठप हो गई है। कुछ टीचर्स छुट्टी पर चले गए हैं तो कुछ तनावपूर्ण माहौल में पढ़ा नहीं पा रहे हैं। जिसका सीधा असर स्टॅडेंट्स पर पड़ रहा है।