बी ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री पूरा भारत घूम रहे हैं विदेश घूम रहे हैं मणिपुर जल रहा है बेटियों पर अत्याचार हो रहे हैं दलितों पर पेशाब हो रहा है पर प्रधानमंत्री जी मोन है शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चौधरी ने बताया राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने सद्बुद्धि यज्ञ में आहुति देकर कहा कि भारत में केंद्र में बैठी भाजपा सरकार है तानाशाह कर रही है जिसे पूरे देश में डर व भय का माहौल बना हुआ है मोदी जी छोटी काशी में आये है तो हो सकता उनको सद्बुद्धि आ जाये राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा यह सरकार अदानी और अंबानी की है गरीब लोगों को सरकार से कोई लेना-देना नहीं है महंगाई आज चरम सीमा पर टमाटर गरीब लोगों की थाली से गयाब हो गया है आज मोदी जी बीकानेर आ रहे हैं हम कांग्रेसी सद्बुद्धि यज्ञ कर अपना विरोध जता रहे हैं प्रदेश सचिव गजेंद्र सिंह सांखला ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा ए ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागोरी पार्षद यूनिस अली आशीष बैरवा प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा यूथ कांग्रेस के महासचिव फरमान अली पूर्व पार्षद हजारीमल देवड़ा पूर्व पार्षद हरिशंकर नायक शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव बाबूराम नायक किशन कल्ला यूथ अध्यक्ष महिला प्रदेश सचिव मुमताज बानो एस टी सेल के अध्यक्ष गोरधनलाल मीणा आईटी सेल के एसडीएम विभाग के जयदीप सिंह जावा बलराज नायक देवेंद्र कुमार सोनी चित्रेश गहलोत चंद्रकांत व्यास विजय खत्री हंसराज बिश्नोई पूसाराम गोदारा एडवोकेट जितेंद्र नायक मगन महाराजअकबर जोया दुर्गादत्त गहलोत जीनेश कोचर वैभव मेहनोत मुमताज शेख सीता रामावत बलराज नायक अनार दिल गोरी ओम प्रकाश सोनी दिनेश कोचर गुलाब सोनी भरत शर्मा सुमित जोशी रमेश नायक बरकत भाई मोहब्बत भाई सलीम भाई सेवादल के लालचंद गहलोत एजाज पठान उमेश पुरोहित आदि ने सद्बुद्धि यज्ञ अर्थ देखकर अपना विरोध दर्ज कराया