रेल फाटक महज चुनावी मुद्दा राजनीतिक पार्टियों के लिए,बीकानेर के चित्रकार करेंगे पब्लिक आर्ट शो का आयोजन और बाटेंगे लॉलीपॉप



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- रेल फाटक दशकों से
समस्या बनी हुई है। इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं होने से रोज हजारो लोग परेशान होते रहते हैं। आमजन की पीड़ा और सरकारों की अनदेखी को दर्शाने के लिए मंगलवार को पब्लिक आर्ट शो का आयोजन होगा। लोकनायक शहीद भगत सिंह संस्थान की ओर से कोटगेट रेल फाटक के पास सुबह 10 बजे
से यह आयोजन किया जाएगा। संस्थान अध्यक्ष राजकुमार राजपुरोहित के अनुसार दशकों से यह समस्या नासूर बनी हुई है। हर चुनाव में राजनीतिक पार्टियां और सरकारें इसे मुद्दा बनाते हैं,
लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा है। हर बार जनता ठगी जा रही है। कभी ऐलिवेटेड रोड तो कभी अंडर ब्रिज के नाम पर जनता को लॉलीपॉप दी जा रही है पब्लिक आर्ट शो में चित्रकार मुकेश जोशी सांचीहार एवं डॉ. मोना सरदार डूडी के नेतृत्व में चित्रकार इस समस्या पर चित्रों, कट आउट, इंस्टॉलेशन कला के
माध्यम से अपने भाव व्यक्त करेंगे। चित्रकार कट आउट, व्यंगचित्र, लॉलीपॉप का वितरण आमजन को करेंगे। आमजन से इस समस्या के समाधान के लिए राय ली जाएंगी व राज्य व केन्द्र सरकार को भेजी जाएगी। इससे पहले चित्रकार प्रतीकात्मक रूप में अंडरब्रिज को एम एम ग्राउंड से पैदल यात्रा कर कोटगेट
लेकर पहुंचेंगे।

बीकानेर की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu