THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-शहर के बीचों बीच काफी समय से पड़ी जमीन को अब यूआईटी ने बेचने की तैयारी कर ली है।शहर के बीच धनी आबादी में पुरानी जेल की 32301 वर्ग मीटर में फैली ये जमीन काफी साल पहले यूआईटी की मिली थी।उसके बाद उसको बेच कर कमाई करने के प्रयास किये गये लेकिन कीमतें ज्यादा होने की वजह से लोगो ने रुझान नही दिखाया।अब यहां पर छोटे प्लॉट काटकर बेचने की तैयारी की है।पहले चरण में 51 प्लांट चिंहित कर लिए है जिनमे 16 की नीलामी होगी।इन 16 प्लॉट की क्या स्थिति है इनको खरीदार मौके पर जाकर देख सके इसकी भी तैयारी जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।18 जुलाई को ई-,ऑक्शन के जरिये नीलामी की जाएगी।आमजन को प्राइम लोकेशन पर दुकान,शो रूम के लिए प्लॉट मिलेंगे।
बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu