THE BIKANER NEWS:-कल दिनांक 8 जुलाई शनिवार को माहेश्वरी पब्लिक स्कूल पुगल रोड बीकानेर व अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन के संयुक्त तत्वाधान में योग सोपान कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत अध्यापिका भारती पुरोहित ने सूर्य नमस्कार आसन से की।अध्यापक विजय कुमार किराडू ने वज्रासन,पद्मासन, सुखासन का अभ्यास कराया
तत्पश्चात प्रधानाचार्य डॉ श्रीमती श्रेया थानवी ने बच्चों एवं संगठन के सदस्यों को तुलसी के बीज देखकर धन्यवाद ज्ञापन किया और बीज वितरण के माध्यम से पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला मुख्य अतिथि कंचन राठी, चंद्रकांता कोठारी, निशा झंवर,मंजू दमानी ने छात्रों को संबोधित करते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला और उन्होंने संदेश दिया कि जीवन में नियमित योग करने से कभी भी रोग हमें घेरता नहीं है।
बीकानेर की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu