झपट्टामार गैंग के हौसले बुलंद,बाजार में खड़ी महिला के गले से सोने की चेन ले उड़े



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में दिनों दिन बदमाशो के हौसले बढ़ते ही जा रहे है।पुलिस की सख्ती के बाद भी आये दिन वारदातो को अंजाम देते है।ताजा मामला व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। अंबेडकर कॉलोनी निवासी परिवादी सुमित्रा कस्वा ने मामला दर्ज करवाया है।महिला ने पुलिस को बताया की 9जुलाई रविवार की शाम को हेमू सर्किल पर खरोदारी करने गयी थी।इस दौरान बाइक पर दो बदमाश आये और गले मे पहनी सोने की चेन तोड़कर भाग गये ।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सुरु कर दी है।