breaking newsबीकानेरदुनियाहादसा करंट की चपेट में आने से 36 वर्षीय युवक की मौत By admin - July 10, 2023 Facebook Twitter Google+ Pinterest WhatsApp बीकानेर। करंट लगने से घायल 36 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना लूणकरणसर थाना क्षेत्र के बिझरवाल की है। जहां फ्रीज लगाते वक्त मनोज पुत्र सीताराम करंट की चपेट में आ गया। जिससे परिजन पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।