चूरू। चूरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय तलाकशुदा युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मौसी सहित 4 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया है और जांच में जुटी है। डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि तलाकशुदा युवती ने रिपोर्ट दी है। युवती ने बताया कि पति से तलाक होने के बाद उसकी मौसी ने दूसरी शादी करवाने का झांसा दिया। इसके बाद उसको 17 जुलाई 2021 को अपने साथ ले आई। यहां मौसी के बेटे और 2 देवरों ने उसके साथ गैंगरेप किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। एक बार तो मौसी ने बेटे को उसके कमरे में भेज दिया और खुद बाहर बैठ गई। डीएसपी ने बताया कि रिपोर्ट पर 3 लोगों के खिलाफ गैंगरेप करने और मौसी पर इनका सहयोग करने का मामला दर्ज किया है और जांच की जा रही है।