शहर के सागर रोड स्थित बिजली विभाग मुख्य ट्रॉसफार्मर में अचानक धमाके के साथ आग लग गई जिससे एकबारगी इलाके सहित सडक़ पर चल रहे राहगिरों में हडक़ंप मच गया। जैसे ही आग की सूचना बीकेसीईएल को मिली उन्होंने तुरंत इलाके की बिजली को बंद कर दिया है और फायर बिग्रेड को सूचना दी है। तथा जयनारयण व्यास कॉलोनी पुलिस भी मौके पर पहुूंच चुकी है और आस पास सडक़ से रास्ता खाली करवा रहे है जिससे की फायर बिग्रेड को आने में कोई दिक्कत नहीं हो। आग बहुत तेज होने के कारण सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये है। जानकारी ऐसी मिली है कि ट्रॉसफार्मर जलने से तिलक नगर, खतूरिया कॉलोनी, जयनारायण व्यास कॉलोनी व जयपुर रोड के क्षेत्र की बिजली अगले तीन चार घंटे बंद रहेगी।