बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ यूनियन राजस्थान का 8 वां प्रांतीय अधिवेशन कोटा में आज होटल मेनाल रेजीडेंसी के सभागार में संपन्न हुआ।
सम्मेलन का उद्घाटन ऑल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा एम्पलाइज कोऑर्डिनेशन कमेटी के सचिव जनक रावल ने किया। इस अवसर पर ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज यूनियन (AIBEA) के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव रजनीश गुप्ता, राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष रवि वर्मा, ऑल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा एम्पलाइज कोऑर्डिनेशन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी एस दहिया, बैंक ऑफ बड़ौदा कोटा के उप क्षेत्रिय प्रबंधक श्री एस पी शारदा तथा बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ यूनियन राजस्थान के महासचिव ललित गुप्ता उपस्थित थे। स्वागत भाषण पदम पाटोदी ने किया। स्वागत समिति के सचिव रविकांत शर्मा के अलावा राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन कोटा के पदाधिकारी तथा बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ यूनियन राजस्थान के नेताओं द्वारा संबोधित किया।
बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ यूनियन राजस्थान का प्रांतीय अधिवेशन कोटा में संपन्न आज के अधिवेशन में
ललित गुप्ता को पुनः सर्वसम्मति से प्रांतीय महासचिव निर्वाचित हुए । अधिवेशन में आज ललित गुप्ता महासचिव, रविकांत शर्मा अध्यक्ष, कुंज बिहारी कोषाध्यक्ष, बीकानेर क्षेत्र से रामदेव राठौड़ को निर्विरोध उप महासचिव चुने गए बीकानेर क्षेत्र से शिव किशन पारीक, किशन कुमार डागा, सुरेंद्र कुमार उपाध्याय, ओमप्रकाश नैण, विजय कुमार चौहान एवम कार्यकरिणी सदस्य र्निविरोध निर्वाचित हुए।
विभिन्न वक्ताओं ने आज की बैंकिंग व्यस्था में कमियों को उजागर किया तथा बैंकों में एआबीईए द्वारा बैंक में नई भर्ती, 5 दिवसीय बैंकिंग तथा आउटसोर्सिंग पर शीघ्र आंदोलन को आव्हान किया हैं ।
बैंक निजीकरण का विरोध, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, सामाजिक सुरक्षा, श्रमिक विरोधी कानून के विरुद्ध आंदोलन के लिए संघर्षरत है । महिलाओं के मातृत्व अवकाश अन्य अवकाश पर प्रकाश डाला । भारतीय बैंक संघ के साथ लगातार बातचीत के बाद भी11 वें समझौते के लंबित मुद्दों, पेंशन अपडेशन, एआईबीईए संगठन बैंक जगत का सबसे बहुत बड़ा संगठन है, जिसकी 1966 से वर्तमान 11 वे वेतन समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। केन्द्रीय सरकार के श्रमिक विरोधी फैसलों और बैंक निजीकरण के प्रयासों को एआईबीईए के संघर्ष के बलबूते पर ही विफल कर दिया गया।उन्होंने समस्त बैंक कर्मियों को संगठन को मजबूत बनाने मैं सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आहवान किया ।
महासचिव साथी ललित कुमार गुप्ता ने महासचिव रिपोर्ट प्रस्तुत की, 2015 से संगठन का लेखा जोखा प्रस्तुत किया । अधिवेशन संशोधन प्रस्ताव पारित किए गए निजीकरण, पेंशन अपडेशन, बैंकों में 5 दिवसीय सप्ताह लागू करने, 12 वां वेतन समझौता लागू करने, डूबत ऋणों की वसूली के लिए,बैंकों में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए त्वरित भर्तियाँ सुनिश्चित करने के प्रस्तावों को ध्वनिमत से पारित किया गया ।
राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष रवि वर्मा, जनक रावल, रजनीश गुप्ता की मौजूदगी में प्रांतीय संगठन के चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त कर, सम्पन्न हुआ । बीकानेर क्षेत्र से रामदेव राठौड़ को उपमहासचिव को प्रांतीय उपाध्यक्ष, रामदेव राठौड़ को उपमहासचिव, अन्य क्षेत्र से उपमहासचिव, उपाध्यक्ष, सहायक महासचिव, संयुक्त सचिव, जिला सचिव चुने गए।