वीरेन्द्र बेनीवाल का प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर कांग्रेस जनों ने किया स्वागत



शहर जिला कांग्रेस के सचिव मनोज चौधरी ने बताया राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर विजय कोचर बाबू राम नायक द्वारा साफा पहनाकर स्वागत किया बी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमित कोचर भागीरथ जाखड़ के द्वारा गुलदस्ता भेट किया गया भारत कृषक समाज के अध्यक्ष गोपाल राम कुकणा एसटी सेल के अध्यक्ष को गोरधनलाल मीणा युवा कांग्रेस के उमेश पुरोहित भारत शर्मा गोपाल जाखड़ नथसा टाक कुलवीर सिहाग के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गयाl