आर्थिक तंगी से परेशान दंपति ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूद के आत्महत्या की कोशिश की…..



कोलकाता खबर:-कोलकाता : महानगर में दोपहर के व्यस्त समय में एक दंपति ने मेट्रो ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। घटना मंगलवार की दोपहर जोड़ासांको थानांतर्गत महात्मा गांधी रोड मेट्रो स्टेशन की है। घायल दंपति का नाम चंदन महापात्रा (32) और साधना महापात्रा (28) हैं। दोनों पूर्व मिदनापुर के एगरा के रहनेवाले हैं और यहां पर पातीपुकुर इलाके में रहते हैं। घायलों को इलाज के लिए गंभीर अवस्था में कलकत्ता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, दंपति द्वारा आत्महत्या की कोशिश करने से मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुईं। मेट्रो रेलवे के अनुसार करीब 2.27 बजे यह घटना घटी। इस दौरान कवि सुभाष-मैदान व दक्षिणेश्वर-दमदम के बीच सेवाएं जारी थीं। करीब आधे घंटे बाद यानी 2.58 बजे मेट्रो सेवाएं सामान्य हुईं।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर 2.27 बजे टॉलीगंज से दमदम की तरफ जा रही मेट्रो ट्रेन ने जैसे ही महात्मा गांधी रोड मेट्रो स्टेशन में प्रवेश किया वैसे ही एक दंपति ने रेल पटरी पर छलांग लगा दी। मेट्रो ट्रेन के ड्राइवर और अधिकारियों की तत्परता से तुरंत बिजली को ऑफ कर दिया गया। इस दौरान पुलिस और आरपीएफ कर्मियों की मदद से दंपति को रेल पटरी से ऊपर लाया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर जोड़ासांको थाना प्रभारी अमानुल्ला के नेतृत्व में पुलिस कर्मी पहुंचे और घायल दंपति को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल दंपति की हालत स्थिर बतायी जा रही है। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि चंदन और साधना की शादी 10 पहले हुई थी। दोनों का एक 9 साल का बेटा भी है। दोनों पूर्व मिदापुर के एगरा के रहनेवाले हैं। चंदन धर्मतल्ला के एक बार में वेटर का काम करता है। वह अपनी पत्नी ए‍वं सास व ससुर के साथ पातीपुकुर इलाके में किराये के मकान में रहता है। चंदन के ससुर व सास की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी। उनका इलाज कराने में काफी रुपये खर्च हो रहे थे। दंपति पर लोगों का काफी कर्ज भी हो गया था। बीमार सास-ससुर का इलाज नहीं करा पाने एवं आर्थिक तंगी के कारण मानसिक अवसाद से ग्रस्त हो उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।