जिला कलेक्टर ने किया श्रीमद् भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन



पुरुषोत्तम मास के पवित्र अवसर पर व्यास कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा 18 जुलाई से 24 जुलाई तक इस कथा के पोस्टर का विमोचन आज जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री भगवती प्रसाद कलाल जी के कर कमलों द्वारा हुआ इस अवसर पर व्यास कॉलोनी के गणमान्य श्री गौरीशंकर जी मोदी मनमोहन जी व्यास अमित जी व्यास लीलाधर जी खत्री जुगल जी श्रीमाली श्री विजय कपूर वर्तमान पार्षद संजय गुप्ता जी एवं पार्षद श्रीमती चारू शर्मा आदि कथा आयोजक मौजूद रहे भारत विकास परिषद की मीरा शाखा इस कार्यक्रम की सहयोगी है इस अवसर पर श्रीमद्भागवत के प्रवक्ता आचार्य राजेंद्र जोशी ने बताया कि मानव चेतना जागृति प्रन्यास इस आयोजन को इसलिए कर रही है ताकि समाज में सनातन धर्म का अभ्युदय हो एवं बेजुबान जीव जंतु पशु पक्षी इन सबके कल्याण के लिए सब की चेतना जागृत हो कलश यात्रा 17 तारीख को दुर्गा मंदिर से कथा स्थल तक दिन में 11:00 बजे जाएगी