THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में जब से संभागीय आयुक्त नीरज के पवन आये है तब से लगातार अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही हो रही है चाहे वो किसी बड़े हिस्ट्रीशीटर के कब्जे हो या आम आदमी हो।किसी को नही बक्शा जा रहा है।लेकिन कल बुधवार को जब प्रशासनिक टीम सर्वोदय बस्ती कब्जे तोड़ने गई तो विधायक मंत्री डॉ बीड़ी कल्ला काफी नाराज नजर आए और शिकायत की चेतावनी दे डाली अफसरों को।कल्ला ने कहा कि सरकार की नीति के अनुसार यूआईटी और नगर निगम को अधिक से अधिक पट्टे देने चाहिए।इस के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान भी चला रखा है।मास्टर प्लान को छोड़कर सभी को पट्टे दिए जाने चाहिए।दूसरी तरफ नीरज के पवन ने भी कहा कि हमे लगातार शिकायते मिल रही थी अतिक्रमण की और में खुद मौके पे गया और जांच पड़ताल की तो शिकायते सही पाई गयी।लोगो को वहां समझाया और लाल निशान लगाए उसके बाद आदेश के अनुसार कार्यवाही की गई है।
आपको बता दे कि ये वही जगह है जहां पर कुछ दिन पहले नीरज के पवन पर एक व्यक्ति ने तलवार निकाल ली थी।
अधिकारियों ने काफी देर मंत्री और नेताओं के डर से अपने फोन बंद रखे ताकि उनपर कोई दबाब ना आये और कार्यवाही कर सके अवैध कब्जों पर