कोलकाता खबर:- सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसपे कोई भी घटना का वीडियो तेज़ी से वायरल हो जाता है।कभी हवाई जहाज में लड़ाई का तो कभी कुछ। ताज़ा वीडियो कोलकाता लोकल ट्रेन का है जो खूब वायरल हो रहा है। लोकल ट्रेन में महिलाएं आपस मे एक दूसरे से झगड़ रही है और बाल खिंच रही है।वीडियो में दिखाई दे रहा है की एक दूसरे को चपल से भी मार रही है।लोगो ने रोकने की भी कोशिश की लेकिन ये नही रुकी।
कोलकाता न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नही करता है की ये कब और कहा का है
देखे वीडियो…..