बीकानेर। बीकानेर की हर दिशा में बदमाशों का बोलबाला है। बीकानेर की सब्जी मंडी के सामने एक युवक के साथ मारपीट कर बदमाशों ने उससे दस हजार रुपये छीन लिये। इस आशय का मामला मुक्ता प्रसाद पुलिस थाने में चार नामजद व 10 अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया है।
सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस आशय की रिपोर्ट फड़ बाजार निवासी 18 वर्षीय फरहान ने थाने में दी है। उसने बताया कि कल सवेरे वह सब्जी खरीदने के लिए सब्जी मंडी गया था। आरोप है कि सब्जी मंडी के सामने आरोपी मुबारक, इरफान, नदीम, असलम व अन्य उनके 10 साथियों ने उसके साथ मारपीट की तथा उसकी जेब में रखे 10 हजार रुपये छीन लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।