बैडमिंटन एसोसिएशन बीकानेर की संघ ए जी एम बैठक मिंडा महाराज इंडोर हॉल में हुई आयोजित



बीकानेर बैडमिंटन एसोसिएशन बीकानेर की आज संघ ए जी एम बैठक मिंडा महाराज इंडोर हॉल में आयोजित हुई ! जिसमें संघ सचिव नारायण दास पुरोहित ने बताया की बीकानेर बैडमिण्टन एसोसिएशन के तत्वावधान में 17 जुलाई 2023 से सब जूनियर और जूनियर ( U 11,13,15,17) आयु वर्ग की छात्र व छात्रा के बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन डॉ करणी सिंह स्टेडियम के बैडमिण्टन हॉल में आयोजित की जाएगी !
संघ के अध्यक्ष मिश्री बाबू जनागल ने बताया की इच्छुक खिलाड़ी अपनी अपनी प्रविष्टि अपने जन्म प्रमाण ( आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र , बोर्ड की अंक तालिका ) की प्रतिलिपि के साथ 16 जुलाई को मिंडा महाराज हाल में दे सकते है !
संघ के डॉ अनंत किशोर जोशी ने बताया की इस प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ी आगामी होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बीकानेर का प्रतिनिधित्व करेंगे !
संघ की इस बैठक में संघ के सदस्य शामिल हुवे – गोविन्द पुरोहित , मानेश्वर व्यास , उत्कर्ष किराडू , डॉ रितेश व्यास , किशन कुमार पुरोहित , रामकुमार पुरोहित , बालमुकुन्द पुरोहित , अमित रंगा , सपना व्यास , प्रेम रतन व्यास , हुकुमचंद ओझा , वसुनदन और हरीकिशन रंगा आदि !
संघ के उपाध्यक्ष जेपी व्यास ने बताया की ये आयोजन बीकानेर बैडमिंटन एसोसिएशन के बैनर तले होने जा रहा है और इसमें लगभग बीकानेर के 200 अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है ! उन्होंने आये सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया ! कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष हरि किशन रंगा ने किया !