बीकानेर:-तेज़ रफ्तार मे दौड़ती कार पलटी,चार लोग थे सवार



THE BIKANER NEWS:-श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की ओर आ रही एक कार तेज स्पीड के चलते पलट गई। कार जोधासर झंझेऊ के आगे गुंसाईसर फांटा की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस कार में चार लोग सवार थे और जयपुर से बीकानेर की ओर जा रहे थे। सुबह ये कार काफी स्पीड में होने के कारण पलट गई। कई बार पलटते हुए कार कच्ची सड़क पर जा गिरी और अंत में कार उलट गई। कार चला रहे चालक सहित चार लाेग उलट चुकी कार से ही बाहर निकले। कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहां खड़े कई लोगों ने मिलकर कार को सीधा किया। हालांकि, कार वापस चलने की स्थिति में नहीं थी। ऐसे में बीकानेर से दूसरी कार मंगवाई गई। जिसके बाद वे दूसरी कार में सवार होकर बीकानेर पहुंचे।