जयपुर के झोटवाड़ा थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर रेप और ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी कि सतीश विश्वकर्मा नाम के युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ 12 जनवरी 2023 को कालवाड स्थित एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया।
आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया,बेहोश होने पर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया, जिसके आधार पर अब वह उसे धमका रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए झोटवाड़ा थाना पुलिस ने सतीश विश्वकर्मा के खिलाफ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही मामले की जांच झोटवाड़ा थाना सीआई घनश्याम सिंह कर रहे हैं।
झोटवाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत दी है कि वह अपने पति से 7 साल से अलग होकर रह रही है। इसी इलाके में वह मजदूरी करती है जिससे अपना जीवन यापन कर रही थी। सतीश विश्वकर्मा नाम के व्यक्ति ने उसे आश्वासन दिया कि वह उस से जल्द शादी कर लेगा। आरोपी 12 जनवरी 2023 को कालवाड रोड स्थित होटल में लेकर गया, जहां जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर उसे बेहोश कर दिया।
आरोपी ने उसके साथ अवैध संबंध बनाए जिसका उसने वीडियो भी बनाया। आरोपी पीड़िता को पिछले 7 माह से निरंतर उसकी इच्छा के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। साथ ही आरोपी धमकी दे रहा है कि कोई कानूनी कार्रवाई की तो जान से मरवा देगा पीड़िता आरोपी से मिल रही बार-बार धमकी से परेशान होकर पुलिस के पास पहुंची और सतीश विश्वकर्मा पुत्र विशिष्ट विश्वकर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने युवती का मेडिकल करा दिया है। वहीं 164 के बयान आज कोर्ट के समक्ष दर्ज किए जाएंगे, पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दबिश देना भी शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किया जाएगा।