लेक टाउन में दमकल कर्मी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या



कोलकाता खबर:-विधाननगर : लेक टाउन थाना अंतर्गत ग्रीन पार्क इलाके में दिनदहाड़े एख दमकल कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक का नाम स्नेहाशिष राय (35) है। वह दमकल विभाग में अस्थायी कर्मी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जून 2022 में भी स्नेहाशिष को गोली मारी गयी थी। उस समय गोली उसके हाथ में लगी थी और वह बच गया था। पिछले साल दमदम फायर ब्रिगेड के बाहर उसे बुलाकर गोली मारी गयी थी। इधर, घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस कर्मी पहुंचे और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला। पुलिस मामले में फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्राथमिक तौर पर पता चला कि प्रेम प्रसंग के मामले में स्नेहाशिष की हत्या की गयी है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम 4 बजे स्नेहाशिष अपनी बेटी को स्कूल से लेकरघर लौटा था। आरोप है कि जब वह अपने फ्लैट की बिल्ड‌िंग के नीचे खड़ा था तभी बाइक सवार दो युवक आए और काफी करीब से उसे लक्ष्य कर दो राउंड फायरिंग की। दोनों ही गोली स्नेहाशिष के शरीर में जा लगी। घायल स्नेहाशिष को गंभीर अवस्था में
आर.जी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से इलाके में आतंक का मौहस व्यापत है। मृतक की पत्नी ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की पत्नीने बताया कि पहले भी उसके पति पर जानलेवा हमला हुआ था। आरोप है कि पिछले साल दमदम फायर स्टेशन के बाहर उनके ऊपर गोलीबारी की घटना घटी थी लेकिन उसमें वह बाल-बाल बच गए थे इस मामले में इससे पहले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया था । फिलहाल पुलिस मामले में फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है।