कोलकाता खबर:-इकबालपुर थानांतर्गत इकबालपुर इलाके में एक वृद्ध की गला घोटकर हत्या कर दी गयी। मृतक का नाम डी. मारियन (67) है। वह पेशे से प्राइवेट ड्राइवर था और घर में अकेले रहता था। फ्लैट के अंदर से अर्द्धनग्न व सड़े-गले अवस्था में उसका शव बरामद किया गया। घटनास्थल से आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर कोलकाता पुलिस के होमीसाइड विभाग के अधिकारी पहुंचे और नमूना संग्रह किया। मृतक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्राथमिक तौर पर पता चला है कि उसकी गला घोटकर हत्या की गयी है। यही नहीं वृद्ध की मौत 72 घंटे पहले हुई है। इस मामले में पुलिस वृद्ध के घर में कुक का काम करने वाली महिला शेख सर्बरी से पूछताछ कर रही है। उक्त महिला फिलहाल इकबालपुर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाजरत है। पुलिस ने मामले में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।