मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल टीम जयपुर के लिए रवाना



THE BIKANER NEWS:-14 जुलाई बीकानेर । जयपुर में आयोजित इलाइट कप 2023 सेशन 2 में बीकानेर से मास्टर बच्ची फुटबॉल क्लब की अंडर 11 अंडर 14 एंव अंडर 17 की टीम रवाना हूई । समिति सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि 14 से 16 जुलाई तक जयपुर में आयोजित स्टेट लेवल फुटबॉल टूर्नामेन्ट में बीकानेर से मास्टर बच्ची क्लब की तीन टीम रवाना हुई । टीमो के साथ मे कोच जितेंद्र पुरोहित, विनोद जागा, आदि भी गए। क्लब के कोच देवेंद्र पुरोहित ने बताया कि 3 वर्ग की कुल 4 टीम हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता 5 A साइड एंव 7 A साइड द्वारा आयोजित होगी
समिति के अध्यक्ष सुनील जी बांठिया, पूर्व खिलाड़ी शंकर पुरोहित, शिवाजी आहूजा, कन्हैयालाल रंगा उर्फ कन्नू भा, संतोष रंगा, महेश व्यास, श्री भा व्यास, विजय शकंर हर्ष, त्रिभुवन ओझा, महावीर जी शर्मा, प्रेमचंद पुरोहित, राजेन्द्र चांडक, सरजू पुरोहित, इंदर जोशी, कालू महाराज, अशोक छंगाणी, किशन घंटी, मक्खन व्यास, श्याम चुरा, कालू जागा, आशुतोष रंगा, पंकज ओझा, शिवकुमार शर्मा, आशिष किराड़ू, ब्रह्मदेव पुरोहित, मुकेश व्यास, अनिल छंगाणी, दिनेश किराड़ू, आशिष सुथार, विवेक ओझा, आदि ने अपनी सुभकामना प्रेसित की

बीकानेर की खबरो के लिए जुड़े के व्हाटसअप ग्रुप से

https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu