THE BIKANER NEWS:-राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत राजस्थान की प्रत्येक उपशाखा में शिक्षा बचाओ पदयात्रा व विद्यालय स्तर पर संपर्क यात्रा का आयोजन किया जाएगा । इसी क्रम में उपशाखा बीकानेर द्वारा बीकानेर शहर के विभिन्न विद्यालयों में संपर्क यात्रा व शिक्षा बचाओ पदयात्रा प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य के नेतृत्व में आयोजन किया जायेगा।
उपशाखा अध्यक्ष दिनेश कुमार और मंत्री महेश कुमार ने बताया कि संगठन द्वारा 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर सरकार को कई बार ज्ञापन देने और विरोध प्रदर्शन करने के बावजूद अभी तक सरकार ने इन मांगों पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी है और ना ही संगठन को वार्ता के लिए बुलाया है। संगठन की इन 11 सूत्री मांगों में सावंत कमेटी और खेमराज कमेटी की सिफारिशों को सार्वजनिक कर लागू करना, शिक्षकों के समस्त संवर्ग की वेतन विसंगतियों का निराकरण, शिक्षकों को बीएलओ सहित समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, समस्त राज्य कर्मचारियों को 8, 16 24, 32 वर्षों के सेवाकाल पर एसीपी का लाभ देकर पदोन्नति का वेतनमान देने, एनपीएस कर्मचारियों के लिए लागू की गई पुरानी पेंशन योजना की तकनीकी खामियों को दूर करते हुए एनपीएस खाते में जमा राशि कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में स्थानांतरित करने तथा जीपीएफ 2004 के खाता नंबर तत्काल आवंटित करने, शिक्षा विभाग में ऑनलाइन कार्यों की निर्भरता को देखते हुए शिक्षकों एवं संस्थाप्रधानों को मासिक इंटरनेट भत्ता और एंड्रॉयड फोन उपलब्ध करवाने, सेवानिवृत्ति पर 300 उपार्जित अवकाश की सीमा को समाप्त करने और सेवानिवृत्ति के पश्चात 65-70 और 75 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर पेंशन में क्रमशः 5, 10 और 15 प्रतिशत की वेतन वृद्धि करने, अध्यापक संवर्ग के स्थानांतरण से तत्काल रोक हटाने और राज्य शिक्षकों के लिए स्पष्ट स्थानांतरण नियम बनाने, विभिन्न संवर्ग के शिक्षकों की नियमित डीपीसी तत्काल करने, माध्यमिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न लागू कर अवीलंब पद सृजित करने, माध्यमिक शिक्षा में अध्यापक वर्ग की सीधी भर्ती करने, उप प्राचार्य पद 50 प्रतिशत सीधी भर्ती से भरने,प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में (6 डी के तहत) पदस्थापन को अनिवार्य के स्थान पर स्वेच्छिक करने की मांग शामिल है ।
जिलामंत्री नरेंद्र आचार्य ने बताया कि अगर सरकार इन मांगों पर जल्दी कोई निर्णय नहीं लेती है तो संगठन द्वारा आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा।
जिला महिला मंत्री चंद्रकला ने बताया कि आन्दोलन के प्रथम चरण में मुख्यालय पर शिक्षा बचाओ पदयात्रा व स्कूल स्कूल संपर्क यात्रा सुबह 10.30 बजे से फोर्ट स्कूल बीकानेर से आगाज होगा
तथा द्वितीय चरण में दिनांक 04-08-2023 को जिला मुख्यालय पर शिक्षा बचाओ पद यात्रा के साथ विशाल सद्बुद्धी यज्ञ किया जाएगा