बीकानेर। जिले के नोखा स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है हादसे में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवक का हाथ पैर पंजा शरीर से अलग हो गया। जानकारी के अनुसार नोखा स्टेशन पर कल 7:00 बजे एक युवक भटिंडा एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। घायल युवक की पहचान ओम प्रकाश नायक पुत्र चंपा राम निवासी मैयासर के रूप में हुई है। युवक को गंभीर हालत में नोखा के बागड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां युवक ने देर रात को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।