राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय बीकानेर की शिक्षा बचाओ पदयात्रा व विद्यालय संपर्क यात्रा का आगाज



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर शिक्षको की समस्याओं के निस्तारण की माँग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा चलाये जा रहे राज्य व्यापी आन्दोलन के चर्तुथ चरण में शिक्षा बचाओं सम्पर्क यात्रा के तहत शनिवार को बीकानेर में शिक्षकों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फोर्ट बीकानेर से विद्यालय सम्पर्क पदयात्रा का आगाज करते हुए शिक्षकों से सवाद कर सरकार द्वारा शिक्षक हितो के प्रति बरती जा रही उदासीनता को लेकर शिक्षकों को अवगत करवाते हुए संघर्ष करने का आव्हान किया।
संगठन के जिलामंत्री नरेन्द्र आचार्य ने बताया कि शनिवार को संगठन के आव्हान पर बीकानेर शहर की विभिन्न स्कूलो मे शिक्षको से संवाद करते हुए शिक्षक समस्याओं पर चर्चा कर सरकार द्वारा आमजन में फैलायी जा रही भ्रान्तियों से रूबरू करवाया गया।
इस अवसर पर शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य ने कहा कि ओपीएस की घोषणा के बाद उसकी कियान्विति नीतिगत नही कर शिक्षको को उलझा रही है। गत 04 वर्षो से सवादहीनता बनाए हुई हे। शिक्षकों के जीपीएफ खाते नही खोलकर राशि मिसलेनियस खाते में पैसा जमा कर रही है जिसका व्यवस्थितिकरण करना बड़ा मुश्किल होगा।


विद्यालय सम्पर्क शिक्षा बचाओ यात्रा के तहत शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए जिलामंत्री नरेन्द्र आचार्य ने तृतीय शिक्षकों के स्थानान्तरण करने गैर शैक्षिक कार्यों में की जा रही मनमानी राज्य बजट में कर्मचारियों के लिए की गयी घोषणाओं की कियान्विति करने स्थानान्तरण नियम बनाने समस्त संवर्ग की
डीपीसी नही होने से रोष है


विद्यालय सम्पर्क शिक्षा बचाओ यात्रा के तहत शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए जिलामंत्री नरेन्द्र आचार्य ने तृतीय शिक्षकों के स्थानान्तरण करने गैर शैक्षिक कार्यों में की जा रही मनमानी राज्य बजट में की गयी घोषणाओं की कियान्विति करने, स्थानान्तरण नियम बनाने समस्त सवर्ग की डीपीसी करने एसीपी, विभागीय जॉच व स्थायीकरण के बकाया प्रकरणों का निस्तारण करने पर सरकार ने गम्भीरता पूर्वक विचार कर आदेश जारी नही किये तो संगठन आन्दोलन को तेज करेगा।
शिक्षा बचाओं पदयात्रा व विद्यालय सम्पर्क संवाद कार्यक्रम में रवि आचार्य, त्रिपुरारी चतुर्वेदी विनोद पुनिया, फैजल मंगलसिंह रमजान मौहम्मद इरफान राजकुमार प्रजापत, प्रवीण कुमार पुनमचन्द्र नरेन्द्र आचार्य, महेश छीपा, संजय गहलोत, गोपीकिशन शिव कुम्हार राजेन्द्र कुमार उमाशंकर प्रदीप रावत चन्द्र ओझा, आनन्द व्यास पवन मित्तल गौरीशकर अरविन्द सिंह गोविन्द जोशी ईशान जोशी, रमेश व्यास, केजी जोशी, राजेन्द्र व्यास सजीव पालीवाल रतिराव स्वामी कमल किशोरमनोज कुमार पुरोहित तथा महिलाओं में पूनम कुँवर कान्ता चन्द्रकला, कल्पना अजय आढा पूजा आशा कॅवर ममता किरण व्यास तेजस्विनी आचार्य विमलेश सन्तोष आदि सम्मिलित रहे
उपशाखा अध्यक्ष दिनेश कुमार और मंत्री महेश कुमार ने बताया कि संगठन द्वारा 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर सरकार को कई बार ज्ञापन देने और विरोध प्रदर्शन करने के बावजूद अभी तक सरकार ने इन मांगों पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी है। संगठन की इन 11 सूत्री मांगों में सावंत कमेटी और खेमराज कमेटी की सिफारिशों को सार्वजनिक कर लागू करना, शिक्षकों के समस्त संवर्ग की वेतन विसंगतियों का निराकरण, शिक्षकों को बीएलओ सहित समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, समस्त राज्य कर्मचारियों को 8, 16 24, 32 वर्षों के सेवाकाल पर एसीपी का लाभ देकर पदोन्नति का वेतनमान देने, एनपीएस कर्मचारियों के लिए लागू की गई पुरानी पेंशन योजना की तकनीकी खामियों को दूर करते हुए एनपीएस खाते में जमा राशि कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में स्थानांतरित करने तथा जीपीएफ 2004 के खाता नंबर तत्काल आवंटित करने, शिक्षा विभाग में ऑनलाइन कार्यों की निर्भरता को देखते हुए शिक्षकों एवं संस्थाप्रधानों को मासिक इंटरनेट भत्ता और एंड्रॉयड फोन उपलब्ध करवाने, सेवानिवृत्ति पर 300 उपार्जित अवकाश की सीमा को समाप्त करने और सेवानिवृत्ति के पश्चात 65-70 और 75 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर पेंशन में क्रमशः 5, 10 और 15 प्रतिशत की वेतन वृद्धि करने, अध्यापक संवर्ग के स्थानांतरण से तत्काल रोक हटाने और राज्य शिक्षकों के लिए स्पष्ट स्थानांतरण नियम बनाने, विभिन्न संवर्ग के शिक्षकों की नियमित डीपीसी तत्काल करने, माध्यमिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न लागू कर अवीलंब पद सृजित करने, माध्यमिक शिक्षा में अध्यापक वर्ग की सीधी भर्ती करने, उप प्राचार्य पद 50 प्रतिशत सीधी भर्ती से भरने,प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में (6 डी के तहत) पदस्थापन को अनिवार्य के स्थान पर स्वेच्छिक करने की मांग शामिल है ।


जिलामंत्री नरेंद्र आचार्य ने बताया कि अगर सरकार इन मांगों पर जल्दी कोई निर्णय नहीं लेती है तो संगठन द्वारा आंदोलन के अगले चरण में 04 अगस्त को जिला मुख्यालय पर सद्बुद्धि यज्ञ किया जाएगा।

बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से,👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu