पूर्व से भाजपा नेता दिलीप पुरी ने स्कूली बच्चो के साथ मनाया अपना जन्मदिवस



विधानसभा बीकानेर पूर्व से भाजपा नेता दिलीप पुरी ने अपने सरल स्वभाव अनुसार सादगी से मनाया अपना जन्मदिन। श्री दिलीप पुरी ने अपने जन्मदिन के मौके को यशस्वी प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरंभ की गई योजना को पटल पर चरितार्थ करते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरिजन बस्ती, बान्द्रा बास के बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर दिलीप पुरी और उनके साथियों ने बीकानेर के विभन्न राजकीय विद्यालयों में फूड पैकेट व फल वितरित किये। इसी के साथ बीकानेर की गौशालाओं में जाकर गौवंश के लिये हरे चारे व गुड़ की व्यवस्था की और इस कार्य में उनके साथियों में धनपत मारू, रॉयल बन्ना, मुकेश बन, अनिल गिरी, प्रेम सिंह, कुन्दन वाल्मिकी, राजेश पण्डित, किशन पाणेचा, अशोक उपाध्याय, मालसिंह राजपुरोहित, हिमांशु जैन, नरेन्द्र सिंह भाटी, रवि जैन, नवरतन उपाध्याय आदि का उल्लेखनिय सहयोग रहा।