कोटगेट थाना क्षेत्र में ऊपरी मंजिल से गिरने से व्यक्ति की मौत



बीकानेर। रानी बाजार इंडस्ट्रीयल एरिया में एक शख्स ऊपरी मंजिल से गिरा जिसे हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने मृत घेषित कर दिया। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति देशनोक का रहने वाला है। रानी बाजार के.जी.  कॉम्पलेक्स में यह दुर्घटना अब से कुछ देर पहले हुई है। मौके पर पुलिस पहुंची हुई है। मृत व्यक्ति और घटना के बारे में जानकारी ले रही है। शव को पीबीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। असहाय सेवा संस्थान के कार्यकर्ता राजकुमार, ताहिर हुसैन, मलंग बाबा, रमजान, आदि ने शव को एम्बुलेंस के जरिए हॉस्पिटल पहुंचाया।