बोहरेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में गूंजे हर हर महादेव के जयकारे,शिव बने हनुमान



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-धर्म नगरी छोटी काशी बीकानेर में पवित्र श्रावण मास में भक्तों द्वारा शिव की कृपा प्राप्ति के लिये रूद्राभिषेक किये जा रहें है इसी क्रम में नत्थुसर गेट के बाहर आशापूर्णा माता मंदिर के पास स्थित प्राचीन नाहर सिंह हनुमान मंदिर के बोहरेश्वर महादेव प्रांगण में नाहर सिंह मित्र मंडल द्वारा हर वर्ष की भांती इस वर्ष श्री भगवत कृपा से श्रावण मास के प्रथम पावन शनी प्रदोष के शुभ अवसर पर भगवान शंकर का पय दुग्ध से अभिषेक कर बाबा पुनरासर का स्वरूप दिया गया। पं दुर्गा शंकर बिस्सा के अनुसार यजुर्वेद में भी पय स्नान का विधान एवं मंत्र बताया गया है। शिव महापुराण के अनुसार पय से अभिषेक करने से साधक की मनोकामना पुर्ण होती है, पुत्र प्राप्ति, तेजस्विता तथा शिव सानिध्य प्राप्त होता है।

बीकानेर की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu