बीकानेर : रविवार को इन इलाकों में बिजली कटौती रहेगी बीकेईएसएल की और से रविवार को ट्री ट्रिमिंग और नेटवर्क रखरखाव किया जाएगा इस कारण सुबह 07:00 बजे से 8:30 बजे तक बाधित रहेगी। वैशाली नगर, मयूर विहार, सोनी कोठी, मरुधर नगरप्राभावित होगा। यह जानकारी सहायक अभियंता ने दी।