हावड़ा में आज रहेगी पेयजल आपूर्ति बाधित



कोलकाता खबर:-हावड़ा : हावड़ा नगर निगम की ओर से पद्योपुकुर प्लांट में पाइपलाइन की मरम्मत का काम किया जायेगा। साथ ही ओलाबिबीतला जलाधार में पाइपलान संयोग के कारण आज यानी रविवार को पेयजल आपूर्ति नहीं होगी। इसकी वजह से हावड़ा निगम के सभी वार्डों में पूरी तरीके से जल आपूर्ति सेवा बाधित होगी। इसके बाद अगले दिन यानी सोमवार की सुबह से जलापूर्ति सेवा सामान्य होगी। इस दौरान लोगों को होने वाली परेशानियों के लिए निगम ने खेद जताया है।