जीवन में कभी हार नहीं होती या जीत होती है या सिख होती है -विनय हर्ष, सेमिनार में सकारात्मक ऊर्जा देने का किया प्रयास



THE BIKANER NEWS:-बच्चो के कैरियर काउसलिंग को लेकर चल रही अपनी मुहिम के तहत आज हर्ष ने एक्सेस करियर इंस्टीट्यू के बच्चो को सेमिनार के तहत सकारात्मक ऊर्जा देना का प्रयास किया हर्ष ने बताया की जीवन में नॉलेज सभी को होता है आवश्यकता है एक्शन लेने और लक्ष्य निर्धारित करने की जिससे बच्चे डरते है ज़रूरत है बेहतर करने की किसी भी कार्य को करे तो अपना शत प्रतिशत उसमें दे ये ना सोचे लोग क्या कहेंगे या मुझे सफलता मिलेंगे या नहीं क्योंकि हार कभी होती नहीं या जीत होती है या सिख होती है
माँ पिता और गुरु का सम्मान करना घर के बड़े बुजुर्गों के साथ बैठ कर उनके अनुभव सुनने से राह आसान हो जाती है हर्ष ने कहा यह सीखने और सिखाने का यह।सिलसिला अनवरत जारी रहेगा
सेमिनार में 9 10 क्लास के बच्चो के साथ संस्था से सूरज सिंह पवार,महेश गौर ,निपुण राठी ,शुभम सुथार,प्रीतम सिंह ,निलेश करणानी,वीरेंद्र परिहार,भुवनेश व्यास ,समर सिंह ,कीर्ति राठी,आरती चौहान, प्रिया सिंह ,शिल्पी ,पूजा ,दीपा अध्यापकगण मोजूद रहे

बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu