THE BIKANER NEWS:-नाबालिग किडनेप का मामला विधानसभा में उठेगा:पीड़ितों पर ही FIR के विरोध में स्थानीय लोग जयपुर पहुंचे, राजेंद्र राठौड़ से मिलेंगे
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में एक नाबालिग लड़की और महिला टीचर के गायब होने के मामले में पीड़ित पक्ष पर ही FIR करवाने का मामला अब विधानसभा में भी उठ सकता है। इस संबंध में प्रकरण की सारी जानकारी देने के लिए एक दल श्रीडूंगरगढ़ से जयपुर पहुंच रहा है, जहां नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को पूरे मामले से अवगत कराया जाएगा। उधर, व्यापारियों ने शनिवार रात की मीटिंग के बाद बाजार एक बार फिर खोल दिया है।
कस्बे के व्यापार मंडल की देर रात हुई बैठक के बाद रविवार सुबह बाजार खुल गया। पुलिस की ओर से दर्ज मामले का विरोध इसके बाद भी जारी रहेगा। भाजपा नेताओं के साथ स्थानीय लोग अब भाजपा को इस मामले में आगे करने के मूड में दिख रही है। भाजपा नेता छेलू सिंह शेखावत के नेतृत्व में एक दल नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ से मिलेगा। राठौड़ को नाबालिग लड़की के किडनेप केस की पहले से जानकारी है, वो स्वयं इस मुद्दे पर पहले भी टिप्पणी कर चुके हैं। क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया गया है कि ये मामला विधानसभा में उठाया जाएगा।