व्यापार उद्योग मंडल प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष पद के चुनाव और नतीजे घोषित, इन्होंने मारी बाजी:-पढ़े खबर



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-व्यापार उद्योग मंडल बीकानेर प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष पद के हुए चुनाव में मनमोहन कल्याणी अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। आज प्रातः 10:00 से 3:00 तक व्यापार मंडल भवन मॉडर्न मार्केट में चुनाव संपन्न हुए। इस चुनाव में बीकानेर नोखा खाजूवाला एवं छतरगढ़ की 46 संस्थाओं के कुल 345 मतदाता थे, जिनमें से 319 मतदाताओं ने अपना मतदान किया। निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार लदरेचा ने बताया कि विजेता प्रत्याशी मनमोहन कल्याणी द्वारा 213 मत प्राप्त किए गए, रवि पुरोहित ने 95 और डॉक्टर प्रकाश ओझा ने कुल 11 मत प्राप्त किए। चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मनमोहन कल्याणी को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सहायक चुनाव अधिकारी वीके शर्मा योगी एवं विनोद जोशी द्वारा शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया

बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu