THE BIKANER NEWS. आज भाजपा नेता दिलीप पुरी ने जनसंपर्क के दौरान रामपुरा बस्ती की गली नंबर 20 में हनुमान मंदिर में वहा के लोगो से मुलाकात की ।
इसके दौरान दिलीप पुरी जी ने मोहल्ले वासियों को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जनता के लिए चलाई गई योजनाओं और 9 साल बेमिसाल के बारे में अवगत कराया।
लोगो का अपार समूह देखने को बनता था, दिलीप पुरी ने मोहल्लेवासियों की समस्याओं को सुना।
स्थानीय निवासी श्री भगवान स्वामी ने बताया कि यह पर पेय जल की समस्या अभी विकट है , यहां पर जलदाय विभाग के द्वारा नहर के पानी की सप्लाई न करके कुवे का पानी दिया जाता है जो की खारा पानी है और पीने के लायक नही है।
दिलीप पुरी ने सभी को इस समस्या के जल्द ही निवारण का आश्वासन दिया।
इस दौरान श्री भगवान स्वामी, रामनिवास स्वामी, महेश स्वामी, लून जी नाई, गोपाल दास स्वामी, जगदीश सारस्वत, रामरख सईच ( पूर्व सरपंच), अरुण शर्मा, पोकर दास स्वामी, ओमप्रकाश स्वामी, भागीरथ स्वामी, राजकुमार नाई, ब्रजमोहन स्वामी, श्यामसुंदर स्वामी, आशु जी खाती, शीशपाल जाट, सतु जी स्वामी, ओमप्रकाश शर्मा, कुम्भ जी खाती, पवन सुथार, गोपाल नाई, हुकम जी स्वामी, लेखराम नाई, रामेश्वर जी गोदारा, राजू जी जाट, राजू जी स्वामी, लक्ष्मीनारायण स्वामी, बस्तीराम बिश्नोई, श्याम सुंदर बिश्नोई, हुकम सिंह हांडा, योगेश जी शर्मा, रामनिवास जी स्वामी, सत्यनारायण स्वामी, कैलाश स्वामी, जयपाल स्वामी, मालसिंह खीचन, अशोक उपाध्याय, हिमांशु महात्मा, रवि जैन, मोहन लाल सुथार, पुखराज नायक, सोहन लाल प्रजापत और भी कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभी मोहल्ले वासियों ने आगामी चुनाव में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी जी और केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल जी के नेतृत्व में भाजपा को पूर्ण बहुमत से जिताने का आश्वाशन दिया।