बीकानेर:-ट्रक और वेन की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मारने पर वैन में सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बीाकनेर के महाजन कस्बे के पास की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया, जो बाद में परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर महाजन से बीकानेर की तरफ करीब 10 किलोमीटर दूर मोखमपुरा के पास एक ट्रक के पीछे वेन की टक्कर लगी। इससे वैन में सवार एक युवक की मौत हो गई ।रविवार सुबह महाजन से बीकानेर की तरफ मावा भरकर जा रही वेन महाजन से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर बाबा रामदेव होटल के पास आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। बताया जा रहा है कि ट्रक के अचानक ब्रेक लगने से ओमनी गाड़ी ट्रक के पीछे जा घुसी । जिससे ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वैन चालक लिच्छिराम पुत्र मुन्नीराम विश्नोई निवासी बीकानेर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । राहगीरों के सहयोग से वैन चालक को बाहर निकाला गया शव को महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी में रखवाया गया । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया ।मृतक के भाई महीराम विश्नोई ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।