रामदेव मित्र मंडल कोलकाता का घर घर ज्योत कार्यक्रम हिंदमोटर में जोशी जी के घर आयोजित



कोलकाता खबर::लोक देवता बाबा रामदेव जी महाराज का रामदेवरा में भादवे में बड़ा मेला लगता है जिसमे पूरे देश और विशेष कर कोलकाता महानगर से काफी संख्या में भक्त दर्शन करने पैदल जाते है ।सेवा कार्य मे अग्रणी रामदेव मित्र मंडल संस्था कोलकाता मेले से पहले हर साल घर घर ज्योत का आयोजन करती है। रामदेव मित्र मण्डल के घर-घर ज्योत कार्यक्रम के अंतर्गत कल की ज्योत व भजन-कीर्तन का कार्यक्रम श्री बिमल कुमार जोशी के यहा हिन्दमोटर मे रखा गया जिसमे बाबा के कयी भक्तो ने पहुंच कर अपनी हाजरी लगायी जिसमे मण्डल सदस्य श्री पूनम चन्द रंगा,शुशील मोहता राजकुमार मोहता,अमित मोहता जगदीश हर्ष बिट्ठल आचार्य महेश आचार्य विनय पुरोहित बानू हिन्दमोटर से गिरिराज जी पुरोहित स्टोक गुरु सुरेन्द्र जी ओझा आनन्द जी पुरोहित उतमजी जैन मनोज जी राठी गौरधन व्यास मदनमोहन पुरोहित मदनमोहन व्यास खुशाल जी हर्ष की पत्नि व उनके तीनो पुत्र बिल्डिंग के मिश्रा जी मनी कान्त झा सिंह जी कथा वाचक सूरज व्यास व जूनियर ईलू अलबेला खुशाल व्यास व शंभू व्यास शिवांग बीजी जोशी प्रकाश जोशी राजा आचार्य व बिमल जोशी के पुरे परिवार के साथ-साथ हिन्दमोटर मे रहने वाले काफी परिवारो ने बाबा की ज्योत मे शामिल होकर अनवरत चलने वाली ज्योत मे अपनी आहूति प्रदान की एवं मण्डल के सभी सदस्यो ने बाबा के भजन-कीर्तन के साथ साथ बाबा के सात पर्चो का संक्षिप्त मे गुणगान किया कार्यक्रम शांय 4-30से 8बजे तक चला तत्पश्चात बाबा की आरती व जयघोष के साथ सानन्द संपन्न हुआ हिन्दमोटर से पघारे कयी परिवारो ने विशेषकर काफी महिलाओ की उपस्थिति रही जिन्होने आगामी कार्यक्रम भी हिन्दमोटर मे रखने का आग्रह रखा बानू पुरोहित गौरधन सूरज व्यास गुडू मोहता लचछू जोशीजी महेश आचार्य ने भक्ति व बाबा के भजनो से समां बांधा व सभी उपस्थित परिवारो ने भक्तिमय होकर बाबा की ज्योत व सत्य सनातन परम्परागत संस्कृति मे तल्लीन होकर अपने आप को धन्य किया। बाबा सभी की मनोकामना पूर्ण करे सत्य सनातन परम्परा रूपी बाबा की ज्योत हर घर पहुंचे यही बाबा से विनती है। जय बाबा री।

कोलकाता की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/HnfEOMcGe5BEaNF9COsfGS