लिलुआ पुष्करणा समाज परिचयावली विमोचन और चित्रकला प्रतियोगिया आयोजन संपन्न



कोलकाता खबर:-कोलकाता महानगर के अलग अलग क्षेत्रों में में बीकानेरी पुष्करणा का एक बड़ा वर्ग रहता है।कोलकाता के लिलुआ में भी काफी मात्रा में पुष्करणा बन्धु रहते है।सभी लोगो की सही जानकारी सहजता से उपलब्ध हो इस के लिये समाज के गणमान्य लोगों ने सभी लिलुआ के लोगो की जानकारी एकत्रित कर के एक ही पुस्तक (परिचयावली) में अंकित कर दी है। जिसका विमोचन समाहरो कल रविवार को रखा गया था।

लिलुआ पुष्करणा परिवार परिचयावली के विमोचन समारोह मे पधारे आदरणीय श्री हीरालाल जी, श्री श्याम सुंदर जी, श्री पूनम जी, श्री मख्खन जी, श्री किशन पुरोहित जी श्री स्वयं प्रकाश जी श्री राजकुमार जी काकू सभी बंधुओ का आभार, आप सभी का मार्ग दर्शन ही हमें कार्य करने को प्रोत्साहित करता है,
दोपहर मे हुई चित्रकला प्रतियोगिता मे समाज के 30 बच्चों ने चित्र उकेर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
विमोचन पश्चात लगभग 300+ लोगो ने प्रसादी ग्रहण कर हमें कृतार्थ किया.

चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन और पुरस्कार वितरण संपन्न

कल रविवार को राष्ट्रीय पुष्करणा महासंघ कोलकाता इकाई द्वारा 1से 15 साल तक के बच्चो के लिए चित्रकला प्रतिगोगिता का आयोजन रखा था। इसमें काफी बच्चो ने भाग लिया और समाज के गणमान्य लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई और बच्चो का हौसला बढ़ाया। चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम ख्याति प्राप्त चित्रकार श्री योगेंद्र पुरोहित बीकानेर द्वारा घोषित किया गया जो निम्न प्रकार है:- प्रथम:- हर्षवर्धन किराडू थीम:- विज्ञान व प्रौद्योगिकी के विकास पर आधारित द्वितीय:-रक्षत व्यास थीम:-आत्मनिर्भर बनता भारत का आम आदमी तृतीय:-रौनक व्यास थीम:-परिवार व उसके पालन का दृश्य, प्रेरणा व प्राथमिक कर्तव्य रखा था

कलकत्ता ईकाई की ओर से पुष्करणा समाज के 15 वर्ष तक आयु के बच्चों की बहुत शानदार व योजनाबद्ध तरीके से प्रतियोगिता सम्पन्न हुई इसका पूरा पूरा श्रेय श्रीमती कनक पुरोहित, श्रीमती रश्मि व्यास, श्री रामदेव जी छांगाणी तथा कलकत्ता ईकाई के प्रचार प्रसार मंत्री श्री राजेन्द्र भाई पुरोहित व महासंघ के समस्त सदस्यों को जाता है।

जुड़े कोलकाता न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/HnfEOMcGe5BEaNF9COsfGS