बीकानेर। बीकानेर में वाहन चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर पीबीएम परिसर से एक बोलेरो गाड़ी को चोर उड़ा ले गए। इस आशय की रिपोर्ट छत्तरगढ़ थानान्तर्गत चक 13 केएलडी लूणखा निवासी इकबाल खान पुत्र खुदा बक्श ने सदर पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी बोलेरो गाड़ी से 16 जुलाई को पीबीएम अस्पताल आया था। वह अपनी गाड़ी को खड़ी कर अस्पताल के अन्दर गया। इसी दौरान दोपहर 1.30 बजे से 4.00 बजे के बीच अज्ञात उसकी बोलेरो गाड़ी चोरी कर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।