THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में गंगाशहर स्थित अग्रवाल पंचायत भवन की जमीन पर कब्जे के लिए दो पक्ष आमने सामने हो गए हैं। पंचायत भवन के संचालकों का कहना है कि जमीन उसकी है, वहीं दूसरे पक्ष ने इसे अपना बताते हुए काम शुरू करने की कोशिश की। दोनों पक्ष आमने-सामने हुए तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति है।
दरअसल, बीकानेर रानी बाजार से गंगाशहर की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर ही अग्रवाल पंचायत भवन की लंबी-चौड़ी जमीन है। इसी के पास खुली जमीन पड़ी है, जिसे खुद की बताते हुए अग्रवाल पंचायत भवन दावा कर रहा है। इसी जमीन पर रविवार को कुछ लोग कब्जा करने पहुंच गए। जेसीबी मशीन और ट्रेक्टर ट्रॉली के साथ पहुंचे, इन लोगों को काम शुरू किया तो दूसरा पक्ष पहुंच गया। दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ। बादमें जेसीबी मशीन को वहां से हटा दिया गया। एक ट्रेक्टर चालक को रोककर पुलिस के हवाले किया गया। यहां समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो दोनों पक्षों के बीच बड़ा झगड़ा हो सकता था। फिलहाल दीपक अग्रवाल ने मामला दर्ज कराते हुए दूसरे पक्ष पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। इसमें किसी को नामजद नहीं किया गया है।
करोड़ों की जमीन पर विवाद
दरअसल, इस मार्ग पर मुख्य भवनों के पीछे काफी जमीन खाली पड़ी है। इस जमीन पर कब्जा करने के लिए दो पक्ष आमने सामने होते रहे हैं। जिला प्रशासन ने भी इस जमीन पर कोई ठोस निर्णय नहीं दिया है, ऐसे में दो गुट इसे अपनी-अपनी बता रहे हैं।