THE BIKANER NEWS:-चूरू। जिले के रतननगर कस्बे में हिन्दू परिवार का ब्रेनवाश कर धर्म परिवर्तन करने के मामले में सोमवार दोपहर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने उक्त महिला के बारे में पूरी जानकारी पता कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
मिशन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार गुडेसर ने बताया कि रतननगर में तीन दिन पहले एक नाबालिग ने एक महिला पर उसके परिवार के लोगों का ब्रेनवाश कर धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया था। उक्त महिला का नाम समीम उर्फ सीमा पठान है, जो महिलाओं को निशाना बनाकर तरह-तरह के प्रलोभन देकर गुमराह कर रही है। यह महिला रतननगर के अंबेडकर भवन में संचालित इंदिरा रसोई में रहती है। उसमें गलत हरकत करवाने का भी आरोप लगाया। वह कस्बे में एक रैकेट चला रही है।
ज्ञापन में बताया कि उक्त महिला के बारे में पूरी जानकारी पता कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पता करवाया जाए की उसको रतननगर में कौन लेकर आया और क्यों लेकर आया है। उसके सभी दस्तावेज चैक किए जाएं। महिला के द्वारा नाबालिग की दादी को धमकी दी गई है। जिसकी भी जांच करवायी जाए। इसकी रिकॉर्डिग पदाधिकारियों के पास मौजूद है। ज्ञापन देने वालों में विनोद कुमार गुडेसर, दिनेश गौड़, गजानंद गौड़, विनोद राठी, सत्यनारायण व्यास, गौरीशंकर, रामचंद्र सैनी, सुशील शर्मा, ताराचंद, संपत नायक, राजेश कुमार, नरेश औझा व कमल कुमार चोटिया आदि आदि मौजूद थे।