THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-UIT में विरोध का सैलाब:अचानक से पहुंची बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं से ऑफिस में हड़कंप, सर्वोदय बस्ती में पट्टों की डिमांड
भारी संख्या में पहुंची महिलाओं के कारण परिसर में पैर रखने को जगह नहीं थी।
बीकानेर के सर्वोदय बस्ती में अर्से से बिजली पानी की समस्या से परेशान लोगों ने मंगलवार को अचानक नगर विकास न्यास के ऑफिस पर धावा बोल दिया। इतनी बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग पहुंचे कि UIT कर्मचारियों में हडकंप मच गया। ऑफिस में पांव रखने के लिए जगह नहीं बची।
मंगलवार दोपहर में यूआईटी ऑफिस में सब कुछ सामान्य चल रहा था कि अचानक लोगों का आना शुरू हो गया। देखते ही देखते इतनी भीड़ हो गई कि वहां जगह नहीं मिली। इनमें सबसे ज्यादा महिलाएं थी। कर्मचारियों को समझ नहीं आ रहा था कि इतने लोग कैसे आए? बाद में सबको शांत करने के बाद पता चला कि ये लोग सर्वोदय बस्ती की समस्याओं के निराकरण के लिए आए हैं। इसके बाद अधिकारियों से इनकी वार्ता करवाई गई। सर्वोदय बस्ती के लोगों को पट्टे नहीं मिल रहे। ऐसे में नगर निगम बार-बार अतिक्रमण बताते हुए तोड़ रहा है। पीने के पानी और बिजली आपूर्ति को लेकर भी स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं। पट्टों के साथ ही सड़क, नाली, लाइट, बारिश के दौरान बंद पड़े नालों की समस्या का समाधान नहीं हुआ। भारी भीड़ पहुंचने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जैसे-तैसे भीड़ को नियंत्रित करके एक प्रतिनिधि मंडल की अधिकारियों के साथ बातचीत करवाई गई।
नहीं मिलते अधिकारी
इन लोगों का आरोप है कि किसी भी समस्या के लिए यूआईटी के पास नहीं है। सीट पर अधिकारी बैठते ही नहीं है। जिम्मेदार अधिकारी सीट पर बैठने के बजाय इधर-उधर रहते हैं। पट्टा वितरण करने के बजाय चक्कर कटवाये जा रहे हैं।