THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-कोटगेट पुलिस की सजगता की वजह से महिला का खोया पर्स मिला।मिली जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर निवासी महिला दीपिका बाजार में दवाई लेने गयी थी रस्ते में कही उसका पर्स गिर गया जिसमें पाँच हजार रुपये और जरूरी कागज थे।महिला ने कोटगेट थाने में इसकी सूचना दी।जिसके बाद थानाधिकारी गोविंद सिंह ने एक टीम बनाकर निर्देश दिए।पुलिस टीम ने जिस रास्ते मे पर्स गिरा था वहां सब जगह cctv कैमरे चेक किये। कैमरे में एक व्यक्ति पर्स को उठाकर ले जाते दिखा।पुलिस ने छानबीन कर उस व्यक्ति की पहचान कर थाने बुलाया और पर्स बरामद किया।महिला को भी बुलाकर पर्स लौटाया।महिला ने पुलिस टीम का आभार जताया।