पेयजल की किल्लत का सामना कर रही महिलाओ ने एसडीम को सौपा ज्ञापन



THE BIKANER NEWS:-खाजूवाला. खाजूवाला मंडी सहित क्षेत्र में इन दिनों नहरबंदी के चलते पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को वार्ड नंबर एक की महिलाओं ने एसडीम को ज्ञापन देकर पानी उपलब्ध करवाने की मांग की है तथा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश जताया व खरी खरी सुनाई।

ज्ञापन में अवगत करवाया कि नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में करीब 500 से 700 मकान हैं तथा वार्ड में नहर बंदी के कारण पानी की आपूर्ति काफी दिनों से बंद हो चुकी है, जिससे लोगों को महंगे दामों में टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। इसमें भी खारा पानी आ रहा है। साथ ही आवारा पशुओं की भी पानी नहीं मिलने के कारण मौत हो रही है। खाजूवाला नगरपालिका क्षेत्र में जल्द पेयजल सप्लाई करवाने की मांग की गई है।

पेयजल व सिंचाई पानी की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई व पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए भाजपा नेता डॉ. विश्वनाथ मेघवाल व देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में मेघवाल ने बताया कि राजस्थान के पश्चिमी जिलों में इस समय अघोषित नहरबंदी चल रही है। जहां पंजाब, हिमाचल व हरियाणा में बाढ़ के हालात है। वहीं विधानसभा क्षेत्र खाजूवाला में पानी के अभाव में किसानों की खड़ी फसलें नष्ट हो रही है। सिंचाई पानी के साथ नहर में पेयजल नहीं आने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और महंगे दामों में टैंकर डलवाने पड़ रहा है।

अब टैंकरों में भी खारा पानी मिल रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि हरिके बैराज से इंदिरा गांधी नहर में जल्द पानी छुड़वाने की व्यवस्था करवाएं। ताकि आम नागरिक व किसान राहत की सांस ले सकें। इस मौके पर मंडल महामंत्री कुंदन सिंह राठौड़, देवी सिंह शेखावत सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।