मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के इन क्षेत्रो में फिर सक्रिय हुआ मानसून,होगी तेज बारिश



जयपुर। राजस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहेगा। 19 से 25 जुलाई तक प्रदेश में झमाझम बारिश को दौर जारी रहेगा।पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर जिले बारिश के चलते भीगते नजर आए है. मौसम विभाग ने जुलाई माह के अंत तक अच्छी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और अधिक बारिश होने की संभावना है.
अगले कुछ दिनों तक मानसून की सक्रियता के कारण पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर और भरतपुर के साथ ही पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है. नदी-नाले उफान पर हैं. साथ ही तेज हवाओं का दौर भी देखने को मिल सकता है. हाड़ौती अंचल में दिनभर बादल छाए रहने के बाद शाम तक जोरदार बारिश का दौर देखने को मिला, जिससे तापमान में भी गिरावट आई

घग्घर नदी में बढ़ी पानी की मात्रा
हिमाचल प्रदेश में हो रही बरसात के बाद घग्घर नदी में पानी बढ़ रहा है। सूरतगढ़, श्रीगंगानगर में नदी का पानी जैतसर से आगे बढ़ गया है। घग्घर नदी में पानी की मात्रा 4800 क्यूसेक से बढकऱ 5000 क्यूसेक हो गई है। इसके चलते पुलों के नीचे प्रशासन की ओर से कैली हटाने का कार्य तेज कर दिया गया है। अधिशाषी अभियंता सहीराम यादव ने बताया कि घग्घर नदी में पानी की मात्रा दो सौ क्यूसेक और बढ़ा दिया गया है। यदि पीछे से पानी आएगा तो पानी की मात्रा बढ़ सकती है।बीकानेर संभाग में जोरदार बारिश के चलते कई इलाकों में हल्के से मध्यम बारिश हो सकती हैं. इसके साथ ही कई इलाकों में भारी बारिश का आशंका मौसम विभाग ने जताई है. आने वाले दिनों में पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग जोरदार बारिश दर्ज की जा सकती है.
प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश
आंकड़ो के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में बीते दिन बारिश देखने को मिली है. कोटा में अचानक मौसम बदलने के बाद करीब 1 घंटे तक बारिश का दौर जारी रहा. बीते 24 घंटो की बात करें तो जिले में करीब 10 मिमी तक बारिश दर्ज की गई, जिसके कारण कोटा बैराज के 2 गेट खोल दिए गए. बूंदी जिले में बादल छाए रहने से उमस ने लोगों को परेशान किया. कुछ देर की बारिश के बाद सामान्य रहा.
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है, जिसमें जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर और भरतपुर जिले मुख्य रुप से शामिल है. इसके अलावा बीकानेर, दौसा और चूरु में भी बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि इस साल हुई बारिश का कोटा लगभग पूरा होता दिखा है और अच्छी बारिश से नदी-तालाब जलमग्न हो उठे है.
25 जुलाई तक सक्रिय रहेगा मानसून
मानसूनी बारिश का यह चरण 25 जुलाई तक जारी रहेगा। 19 से 25 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में जमकर बारिश होगी। मौमस विभाग ने प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी में लगातार नए सिस्टम बन रहे हैं, जिसके चलते मानसून की सक्रियता बनी हुई है।