कोटगेट थाना क्षेत्र की होटल में रुका 15 दिन और 500 रुपए देकर रफूचक्कर हो गया युवक



बीकानेर। होटल का भुगतान नहीं करने का मामला सामने आया है। मामला विशालमेगा मार्ट के पास स्थित होटल वृंदावन से जुड़ा है। होटल के मैनेजर ओमेश आचार्य ने सौरभ डुडेजा के खिलाफ रिपोर्ट देते हुए कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह होटल वृंदावन में मैनेजर का काम करता है। 17 मार्च 2023 को सौरभ डुडेज नामक व्यक्ति को उसने रुम दिया व बकाया राशि का बोला की फ्लिप कार्ट कंपनी से जरिये चैक या आरटीजीएस आएगा। वह व्यक्ति 15 दिन होटल में रुका जिसका 24571 रुपए बकाया है। एक अप्रैल को बिना बताये होटल से चला गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर सौरभ डुडेजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।