SMS अस्पताल के कॉटेज वार्ड में महिला से छेड़छाड़:बहन की बीमारी का बहाना बनाकर होम केयर के लिए बुलाया, फिर की अश्लील हरकत



राजस्थान खबर:-जयपुर के एसएमएस अस्पताल के कॉटेज वार्ड में महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला ने इस संबंध में एसएमएस थाने में रिपोर्ट दी है। पीड़ित महिला होम केयर कंपनी में काम करती है। जो पेशेंट की देखरेख का काम करती है। आरोपी ने अपनी बहन की बीमारी की का बहाना बनाकर महिला को बुलाया। फिर कॉटेज वार्ड में ले जाकर छेड़छाड़ की।

दरअसल, तिजारा के रहने वाले आरोपी सुनील कुमार यादव ने मंगलवार को होम केयर सेंटर में फोन कर बहन की देखरेख करने के लिए महिला को एसएमएस अस्पताल में बुलवाया। महिला के अस्पताल पहुंचने पर आरोपी सुनील उससे मिला। कॉटेज वॉर्ड में लेकर गया। आरोपी ने कमरा बंद कर उसके साथ अश्लील हरकत की। महिला आरोपी को धक्का देकर मौके से भाग निकली। महिला ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने सुनील कुमार यादव को पकड़ लिया है।
आरोपी का चल रहा इलाज
एसएमएस थाना सीआई नवरतन धोलिया ने बताया- आरोपी सुनील कुमार यादव का एसएमएस अस्पताल में मोटापे का इलाज चल रहा है। जो 14 जुलाई को उपचार के लिए एसएमएस आया था। वार्ड खाली नहीं होने के कारण वह बाहर रह कर इलाज करवा रहा था। उसे कॉटेज कैसे मिला। इसकी भी जांच की जा रही हैं।
पुलिस कर रही पूछताछ
नवरतन धोलिया ने बताया- एसएमएस के कॉटेज वॉर्ड में महिला को बुलाकर इस तरह की घटना पहली बार हुई है। इस मामले की जांच एसीपी आदर्श नगर कर रहे हैं। आरोपी से एसएमएस थाने में पुलिस टीम पूछताछ कर रही हैं। वहीं, महिला की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आज उसका मेडिकल कराया गया हैं।