रिटायर्ड चीफ इंजीनियर ने पुत्र वधु के खिलाफ दर्ज करवाया रुपये चोरी का मुकदमा,काफी समय से तंग करने का लगाया आरोप



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:;व्यास कॉलनी निवासी रिटायर्ड चीफ इंजीनियर शंकर लाल वर्मा ने पुलिस को बताया की उनकी पुत्र वधु ने धक्का मारकर उनको गिरा दिया जिसे में बेहोश हो गया उसके बाद बहु ने मेरी अटैची का ताला तोड़ कर रुपये चोरी कर लिये।उन्होंने कहा की काफी समय से उनकी पुत्र वधु और अन्य परिजन तंग कर रहे है।वह उसे घर से निकालना चाह रहे है।उनकी पुत्र वधु कृष्णा ने 10 जुलाई को धक्का मार के गिरा दिया था।घटना के समय उसका बेटा भी बैठा था लेकिन उसने कोई मदद नही की मेरी।पुलिस ने आरोपी पुत्र वधु के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच उप निरीक्षक मुकेश कुमार को सौपी है।